न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेले जा रही है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में से भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज करके सीरीज को पाने नाम कर लिया है. दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. जैसा की आपको इस बात की जानकारी हो गई होगी कि भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-0 से जीत लिए है. भारतीय टीम अपना तीसरा मैच केवल औपचरिकता मात्र खेलने के लिए उतर रही है. जिसे देखते हुए सभी ये कयास लगा रहे हैं कि भारतीय टीम अपने इस मैच में बदलाव कर सकती है. तो चलिए जानते हैं किसे मिलेगा टीम में मौका और किस खिलाड़ी को मिलेगा मैच से आराम.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है. जहां एक तरफ मयंक यादव और नीतीश रेड्डी ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं दूसरी तरफ कयास लगाई जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. आईपीएल के पिछले सीजन में हर्षित राणा ने केकेआर के तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था. मुकाबले में 13 मैच खेलते हुए उन्होंने 19 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. जानकारी के लिए बता दें, उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के दौरान भी उन्हें स्क्वाड में जगह दी गई थी. महर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नही दी गई थी. यदि इस मैच में हर्षित को मौका मिलता है तो किसी एक मेन गेंदबाज को तीसरे मैच के लिए आराम दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा.