अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया चौक पर निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव उनके पक्ष में है, और जनता का झुकाव उनके समर्थन में है. उन्होंने दावा किया कि उनकी जीत निश्चित है और राज्य में चाहे किसी की भी सरकार बने, वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी होकर मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. उनका संकल्प है कि गोमिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे.
चितरंजन साव ने वर्तमान और पूर्व विधायकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि विधायक केवल अपने वर्चस्व को लेकर विकास कार्यों को अवरुद्ध करते रहे हैं, जिसके कारण गोमिया के लोग आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उनका पहला कार्य क्षेत्र में पानी की सुविधा सुनिश्चित कराना होगा.
इस मौके पर उनके समर्थक विशाल चौहान, लक्ष्मण कुमार, संजय पासवान, राज यादव, संतोष यादव, मंजर अंसारी, अजरुद्दीन अंसारी, अनूप कुमार, जय कुमार लालदेव साव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे.