न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 13 और 20 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं चुनावी मैदान में उतरे मिलते-जुलते नाम वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर ऐसे निर्दलीय मैदान में हैं जिनके नाम कई बड़े नेताओं से मिलते जुलते हैं. ऐसे में मतदाताओं के भ्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. कम से कम 10 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां मिलते-जुलते नाम वाले निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.
स्टीफन बनाम स्टेफन तो दूसरी ओर सत्येंद्र नाथ तिवारी और सत्येंद्र तिवारी मैदान में
संताल प्रमंडल में झामुमो की परंपरागत सीट मानी जाने वाली महेशपुर विधानसभा सीट में पूर्व मंत्री सह निर्वतमान विधायक स्टीफन मरांडी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सीट से स्टीफन मरांडी के हमनाम स्टेफन मरांडी भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं एलियास हेम्ब्रम ओर इलियास किस्कू भी निर्दलीय चुनावी मैदान में जो जो मिलते-जुलते नाम वाले हैं. वहीं शिकारीपाड़ा सीट से जोसेफ बास्की और जोसेफ बेसरा चुनाव लड़ रहे हैं. बात करें पलामू प्रमंडल की, तो यहां से बीजेपी ने पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को टिकट दिया है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी भी चुनाव लड़ रहे हैं.
रामेश्वर उरांव बनाम रमेश उरांव
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की बात करें तो यहां से झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इसी सीट से निर्दलीय रमेश उरांव तथा रामेश्वर लोहरा भी चुनावी मैदान में हैं. खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप मैदान में हैं तो वहीं एक निर्दलीय राज कच्छप भी चुनाव लड़ रहे हैं.
सरयू राय vs सरयू दुसाध
झारखंड की सबसे हॉट सीट में से एक कोल्हान प्रमंडल की जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू के सरयू राय व कांग्रेस से बन्ना गुप्ता आमने-सामने हैं. इस सीट में भी कंफ्यूसन पैदा हो सकता है, क्योंकि इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू दुसाध भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कोल्हान प्रमंडल की पोटका विधानसभा सीट से सरदार सरनेम वाले कई नेता चुनावी मैदान में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संजीव सरदार को टिकट दिया है तो वहीं सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार बिजन सरदार और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी महीन सरदार चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से सुबोध सिंह सरदार तथा लव कुमार सरदार भी निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं.