Friday, Nov 15 2024 | Time 07:58 Hrs(IST)
  • Jharkhand Foundation Day 2024: 'धरती आबा' बिरसा मुंडा जयंती आज, जानें बिहार से अलग होकर कैसे बना झारखंड
झारखंड


Jharkhand Assembly Election 2024: हमनाम निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ाई नेताओं की मुश्किलें, कहीं सरयू Vs सरयू, तो कहीं सत्येंद्र vs सत्येंद्र

Jharkhand Assembly Election 2024: हमनाम निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ाई नेताओं की मुश्किलें, कहीं सरयू Vs सरयू, तो कहीं सत्येंद्र vs सत्येंद्र

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्क: 13 और 20 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं चुनावी मैदान में उतरे मिलते-जुलते नाम वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर ऐसे निर्दलीय मैदान में हैं जिनके नाम कई बड़े नेताओं से मिलते जुलते हैं. ऐसे में मतदाताओं के भ्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. कम से कम 10 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां मिलते-जुलते नाम वाले निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.

 

स्टीफन बनाम स्टेफन तो दूसरी ओर सत्येंद्र नाथ तिवारी और सत्येंद्र तिवारी मैदान में 

संताल प्रमंडल में झामुमो की परंपरागत सीट मानी जाने वाली महेशपुर विधानसभा सीट में पूर्व मंत्री सह निर्वतमान विधायक स्टीफन मरांडी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सीट से स्टीफन मरांडी के हमनाम स्टेफन मरांडी भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं एलियास हेम्ब्रम ओर इलियास किस्कू भी निर्दलीय चुनावी मैदान में जो जो मिलते-जुलते नाम वाले हैं. वहीं शिकारीपाड़ा सीट से जोसेफ बास्की और जोसेफ बेसरा चुनाव लड़ रहे हैं. बात करें पलामू प्रमंडल की, तो यहां से बीजेपी ने पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को टिकट दिया है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी भी चुनाव लड़ रहे हैं. 

 

रामेश्वर उरांव बनाम रमेश उरांव 

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की बात करें तो यहां से झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इसी सीट से निर्दलीय रमेश उरांव तथा रामेश्वर लोहरा भी चुनावी मैदान में हैं. खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप मैदान में हैं तो वहीं एक निर्दलीय राज कच्छप भी चुनाव लड़ रहे हैं. 

 

सरयू राय vs सरयू दुसाध 

झारखंड की सबसे हॉट सीट में से एक कोल्हान प्रमंडल की जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू के सरयू राय व कांग्रेस से बन्ना गुप्ता आमने-सामने हैं. इस सीट में भी कंफ्यूसन पैदा हो सकता है, क्योंकि इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू दुसाध भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कोल्हान प्रमंडल की पोटका विधानसभा सीट से सरदार सरनेम वाले कई नेता चुनावी मैदान में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संजीव सरदार को टिकट दिया है तो वहीं सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार बिजन सरदार और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी महीन सरदार चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से सुबोध सिंह सरदार तथा लव कुमार सरदार भी निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. 

 


 

 
अधिक खबरें
गिरिडीह से Income Tax ने गाड़ी के स्टेपनी से किए लाखों बरामद, सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर JMM पर लगाया आरोप
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 9:09 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग अभियान के तहत इनकम टैक्स ने एक गाड़ी के टायर से भारी मात्रा में झामुमो के समर्थकों से कैश बरामद किया है.

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कल दुमका,शिकारीपाड़ा और जामा में जनसभा को करेंगे संबोधित
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 9:27 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुरावार (15 नवंबर) को दुमका, शिकारीपाड़ा और जामा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो कल पाकुड़ में करेंगे पदयात्रा, साथ ही शिवराज सिंह चौहान लिट्टीपाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 9:47 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शुक्रवार (15 नवंबर) को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में कल पदयात्रा करेंगे. इसके साथ ही लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करेंगे.

रांची जिला उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, कुल 828 लीटर अवैध शराब जब्त
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 7:33 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर रांची जिला उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. इसमें सहायक आयुक्त उत्पाद रांची के निर्देशानुसार टाटीसिल्वे थाना अंतर्गत महीलोंग के महुआ टोली बस्ती में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इसके साथ ही अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया गया.