Wednesday, Oct 23 2024 | Time 19:06 Hrs(IST)
  • तेज रफ्तार का कहर, रातू में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
  • तेज रफ्तार का कहर, रातू में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
  • गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिवनाथ बस से 506 ग्राम अफीम बरामद
  • गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिवनाथ बस से 506 ग्राम अफीम बरामद
  • Jharkhand Election 2024: CPM जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची, तमाड़ से सुरेश मुंडा को टिकट
  • Jharkhand Election 2024: CPM जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची, तमाड़ से सुरेश मुंडा को टिकट
  • RJD ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, लालू-तेजस्वी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल
  • RJD ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, लालू-तेजस्वी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल
  • आचार संहिता लगते ही भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
  • Jharkhand Weather Update: चक्रवर्ती तूफान दाना को लेकर झारखंड में ऑरेंज अलर्ट, आज देर रात तक राज्य में दिखेगा असर
  • Jharkhand Weather Update: चक्रवर्ती तूफान दाना को लेकर झारखंड में ऑरेंज अलर्ट, आज देर रात तक राज्य में दिखेगा असर
  • लोबीन हेंब्रम की सदस्यता रद्द करने के मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने JMM और विधानसभा से मांगा जवाब
  • लोबीन हेंब्रम की सदस्यता रद्द करने के मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने JMM और विधानसभा से मांगा जवाब
  • कांके निवासी व्यवसायी के घर पर्चा फेंक कर मांगी गई 50 लाख की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस
  • कांके निवासी व्यवसायी के घर पर्चा फेंक कर मांगी गई 50 लाख की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस
झारखंड


हजारीबाग में निर्दलीयों की सेंध कांग्रेस-भाजपा की राह नहीं आसान, कड़ी टक्कर तय

हजारीबाग में महामुकाबला निर्दलीयों की चुनौती से कांग्रेस-भाजपा को बड़ा झटका
हजारीबाग में निर्दलीयों की सेंध कांग्रेस-भाजपा की राह नहीं आसान, कड़ी टक्कर तय

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: विधान सभा चुनाव 2024 के लिए हजारीबाग सदर विधान सभा की सीट काफी हॉट मानी जा रही है. यहां पर मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं. लेकिन इस बार मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं.  जिससे इस सीट पर मुकाबला नहीं महामुकाबला होने की उम्मीद है. हजारीबाग सदर विधान सभा से भाजपा की ओर से टिकट के कई दावेदार थे यही हाल कांग्रेस का भी था. भाजपा ने प्रदीप प्रसाद व कांग्रेस ने मुन्ना सिंह जैसे अनुभवी नेताओ पर दांव खेला है जिससे हज़ारीबाग़ सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. 

प्रदीप प्रसाद वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा का दामन थामा था तब से वर्तमान समय तक भाजपा की सिद्धांतों और कार्यों को बखूबी निभाया वर्तमान समय में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य के दायित्व को निभा रहे थे. वही मुन्ना सिंह भी कांग्रेस में पहले थे. बाद में बाबूलाल के जेवीएम में गए बाद में कांग्रेस का दामन जून 2023 में थाम लिया. दोनों एक दूसरे से भली भाति परिचित है और एक दूसरे के मजबूत पक्ष और कमजोर पक्ष को समझते और जानते है. इसलिए इस बार सदर विधान सभा की लड़ाई जबरदस्त होगी. ऊपर से निर्दलीय हर्ष अजमेरा, किशोरी राणा, उदय मेहता भी मैदान में तैयार है.
 
किशोरी राणा ने विस्थापन पर बहुत काम किया है. ग्रामीण क्षेत्रो में उनकी छवि साफ़ सुथरी है और पकड़ भी अच्छी है. ज्ञात हो की सदर विधान सभा सीट को भाजपा का सेफ सीट माना जाता है. लेकिन इस बार मुन्ना सिंह के कांग्रेस के टिकट पर ताल ठोकने से और किशोरी राणा व हर्ष अजमेरा के मैदान में आने से ये मुकाबला प्रदीप प्रसाद के लिए आसान नहीं होने वाला है. क्योकि कांग्रेस के पक्ष में स्वर्ण वोट और मुस्लिम मतदाता का वोट एकतरफा होने की उम्मीद है वही प्रदीप प्रसाद के पक्ष में ओबीसी और हिन्दू मतों का वोट जिसमे सभी जाती शामिल है उनका रुझान रहेगा. 
 
जो जिसकी मतों में जितना सेंधमारी कर पाया पलड़ा  उसी का भारी रहेगा. उसके बाद निर्दलीय से अगर कोई बढ़िया उम्मीदवार खड़ा हो गया तो उसके भी जितने के चांस बढ़ जायेंगे. हज़ारीबाग़ का सदर सीट इस बार खुले मैदान की तरह है. जो अच्छा दौड़ लगा पाने में सफल हुआ, उसकी नैया पार लग जाएगी.  इस बार १०० प्रतिशत की गारंटी किसी भी उम्मीदवार की नहीं कही जा सकती. बहुत सालो के बाद सदर विधान सभा सीट पर ये देखने को मिल रहा है. 
 
 
टिकट बटवारे के बाद भाजपा में भड़की बगावत की आग
 
बड़कागांव विधानसभा सीट रामगढ जिला के अंतर्गत जोड़ दिया गया है. हज़ारीबाग़ की दो सीट बरही और मांडू तो सही है लेकिन  सदर विधान सभा और बरकट्ठा विधान सभा विधानसभा के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही घमासान मचने लग गया है. बगावत के सुर उठने लगे हैं. बरकट्ठा सीट से टिकट नहीं मिलने से निराश हुए दावेदार कुमकुम देवी तो रोने ही लग गए. उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.बरकट्ठा की रामगढ़ सीट पर भी बगावत के आसार बन रहे हैं और कुमकुम ने चुनाव लड़ने की घोसना कर दी है. 
सूचना है की भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार हर्ष अजमेरा भी कार्यकर्ताओ की दबाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है जो भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.
 
हर्ष अजमेरा ने अपने समर्थकों का आभार प्रकट किया और कहा है की आप सभी का स्नेह और समर्थन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं जनता की समस्याओं को गहराई से समझता हूं और उनके समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का वादा करता हूं मैंने हमेशा यह कोशिश की है कि समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सुना जाए और उनकी समस्याओं का समाधान खोजा जाए. आपके इस भरोसे ने मुझे और भी मजबूती दी है.  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैं आप सबों के आशीर्वाद से अवश्य चुनाव लड़ूंगा आप सबों का साथ विश्वास मेरे लिए काफी महत्पूर्ण है.  ज्ञात हो की भाजपा ने जब से टिकट की घोषणा की है तब से ही  कहीं खुशी तो कहीं गम वाले हालात हो गए थे. टिकट मिलने वाले नेताओं के खेमे में पटाखे छोड़े जाने लगे तो टिकट से वंचित रहे नेताओं के खेमों में चुप्पी छा गई.
 
 
अधिक खबरें
बचरा के कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 7:00 PM

पीटीपीएस रोड नंबर 4 बड़कागांव विधानसभा एनडीए प्रत्याशी माननीय रोशन लाल चौधरी का कार्यालय में बचरा के उमेश सिंह के नेतृत्व में बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत बचरा कॉलोनी के दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया. जॉइनिंग कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के उम्मीदवार माननीय श्री रोशन लाल चौधरी का उपस्थित में जॉइनिंग कार्यक्रम हुआ. वही रोशन लाल चौधरी ने कहा जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा पार्टी की ओर आस्था दिखा रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे है. यह दर्शाता है, कि इस बार जनता परिवर्तन चाहती है, और इस बार की चुनाव में रिकॉर्ड मतों से भाजपा की जीत तय है और यह जीत जनता की जीत होगी. और हम कह सकते हैं कि निश्चित रूप से यह आस्था विश्वास मैं टूटने नहीं दूंगा.

गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिवनाथ बस से 506 ग्राम अफीम बरामद
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 6:52 PM

गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवनाथ बस नं0-CG-14MT-7799 से अफीम ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर SST प्वांइंट मांझाटोली में समय करीब 23.30 बजे शिवनाथ बस नं0-CG-14MT-7799 को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में बस नं0-CG-14MT-7799 के ड्रईवर सीट के पीछे के डिक्की से एक प्लास्टिक में पैक किया हुआ अफीम जैसा पदार्थ पाया गया. जिसका वजन करने पर करीब 506 ग्राम पाया गया. उक्त अवैध मादक पदार्थ (अफीम) के संबंध में चालक रमेश राम, शत्रुधन केशरवानी एवं खलासी इन्द्रजीत द्वारा कोई कागज नहीं प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

DC SP ने छत्तीसगढ़ सिमडेगा सीमा पर बने इंटर स्टेट चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 6:49 PM

विधानसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार के द्वारा कुरडेग थाना के सुन्दरगढ़-छतीसगढ़ -सिमडेगा मुख्य मार्ग में छत्तीसगढ़ सीमा पर खालीजोर के पास बनाने गये इंटर स्टेड चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया.

ID कार्ड (परिचय पत्र) के नाम पर प्रिंसिपल छात्र, छात्राओं से पचास रुपये प्रति छात्र से कर रहे हैं वसुली
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 6:38 PM

बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के चपुवाडीह स्थित पीे.एम. श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय चपुवाडीह के प्रिंसिपल जफरुल हक के ऊपर छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों ने बच्चों के परिचय पत्र देने के नाम पर पचास रुपये प्रति छात्र से लेने का आरोप लगाया है ग्रामीण जितेंद्र मंडल, संदीप गुप्ता, बीरबल यादव, मनोज मंडल, राजकुमार मंडल, सचिन मंडल, दशरथ मंडल, विशाल मंडल, उमेश मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस बेंगाबाद के चपुवाडीह स्थित पीएम उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को आईडी कार्ड के नाम पर ₹50 प्रति छात्र के हिसाब से वसूली किया जा रहा है जो गलत है उन्होंने ग्रामीणों ने बताया कि यह पैसा लेने का अधिकार किसने दिया और क्यों क्या मामला है अगर स्कूल में आईडी कार्ड बनता है तो वह स्कूल की ओर से व्यवस्था किया जाता है.

CCL सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
अक्तूबर 23, 2024 | 23 Oct 2024 | 6:26 PM

कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल में 23 अक्टूबर को सीसीएल सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं की जांच की गई. शिविर का नेतृत्व सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी की महिला चिकित्सक डॉ. श्वेता शरण और डॉ. शुभेंदु सिंह ने किया. कक्षा नवम एवं दशम की लगभग 80 छात्राओं ने इस शिविर में हिस्सा लेकर चिकित्सकीय सलाह और उपचार का लाभ लिया.