न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में क्रिकेट के दीवाने हर घर में मिल जाएंगे. भारत के हर राज्य से हर वर्ष युवा क्रिकेटर उभर के सामने आते हुए नजर आते हैं. इसमें से कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही स्टेट या नेशनल क्रिकेट तक अपना परचम लहरा पाते है. इस बात से हम सभी भली भांति वाकिफ हैं कि भारत के क्रिकेटरों की कमाई करोड़ों में होती है. मगर सवाल है कि क्या कोई क्रिकेटर अपने पूरे करियर में घरेलू क्रिकेट खेल कर भी करोड़पति बन सकता है? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
10 से अधिक मैच खेल खिलाड़ी बन सकते हैं करोड़पति
एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही घरेलू क्रिकेटरों की सैलरी में इजाफा करेगी. यदि बीसीसीआई सच में इनकी सैलरी में बढ़ोतरी करती है. तो फिर एक खिलाड़ी एक रणजी सीजन में 10 या उससे ज्यादा मैच खेल लेता है तो वह एक सीजन में 75 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकता है. मगर अब तक इसमें किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि इसे कब लागू किया जाएगा.
ऐसा है मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चर
मौजूदा समय में बीसीसीआई के सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो, अभी एक प्लेयर को यदि रणजी ट्रॉफी में 40 से ज्यादा मैचों का अनुभव है, तो उसे एक दिन के लिए 60,000 रुपये मिलते हैं. 21-40 रणजी मैच खेलने वाले प्लेयर को एक दिन के 50,000 रुपये और 20 मुकाबलों का हिस्सा बनने वाले क्रिकेटर को 40,000 रुपये प्रतिदिन मिलते हैं. इस हिसाब से यदि कोई अनुभवी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के सारे मैच खेलता है तो वह एक सीजन से 25 लाख रुपये की कमाई कर सकता है. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में एक सीनियर खिलाड़ी को एक मैच खेलने के 50,000 रुपये मिलते हैं.