न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारत ने बुडापेस्ट में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) शतरंज ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में दो स्वर्ण पदक जीते. टूर्नामेंट के अंतिम दौर में, भारत की पुरुष टीम डी गुकेश, आर प्रग्गनानंद, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा ने स्लोवेनिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता. डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी की जीत ने भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई और स्वर्ण पदक पक्का किया. बाद में अंतिम दौर में, प्रग्गनंधा ने भी अपना गेम जीत लिया और विदित ने अपना मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त किया. भारत ने स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से हराकर स्वर्ण पदक पक्का किया.
"भारत ने 45वां FIDE #शतरंज ओलंपियाड जीता! गुकेश डी, प्रग्गनानंद आर, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती, पेंटाला हरिकृष्णा और श्रीनाथ नारायणन (कप्तान) को बधाई! गुकेश डी ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया, और अर्जुन एरिगैसी ने जान सुबेलज को हराया; भारत ने स्लोवेनिया के खिलाफ अपने मैच में कम से कम एक टाई सुनिश्चित किया, और स्वर्ण पदक जीता," अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने एक्स पर लिखा.