न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर साल भारत में सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार डेंगू की वैक्सीन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. भारत में कोरोना से लेकर सर्वाइकल कैंसर की एचपीवी वैक्सीन तक बन चुकी है. डेंगू की वैक्सीन ऐसे में कब आएगी, इसको लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की जानकारी के अनुसार भारत को डेंगू की देश में निर्मित वैक्सीन जल्द ही मिलने की संभावना है.
बताया जा रहा कि डेंगू की वैक्सीन भारत में बन चुकी है. दो फेज के इसके ट्रायल भी हो चुके है. दोनों ही ट्रायल में मिली सफलता के बाद इस वैक्सीन का फेज 3 का ट्रायल होना है. यह ट्रायल ICMR करेगा. वहीं वैक्सीन की सेफ्टी की जांच पहले ट्रायल में की गई. इसके साथ ही दुसरे ट्रायल में यह देखा गया कि इसमें एंटीबॉडीज बनती है या नहीं. तीसरे ट्रायल में अब यह देखा जाएगा कि यह वैक्सीन डेंगू के खिलाफ कितनी कारगर है.
कब शुरू हो रहा है डेंगू वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल
ICMR के वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल के तीसरी तिमाही में डेंगू वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल शुरू होने जा रहे है. जुलाई एवं अगस्त के माह में इसके ट्रायल शुरू होने की संभावना है.
कब और कहां होगा ट्रायल
देश में 19 जगहों को इस ट्रायल के लिए चिन्हित किया गया है. इस ट्रायल में नामांकन होने से लेकर पूरा होने तक 3 साल का इसमें समय लगेगा.
इस ट्रायल को पूरी शक्ति से ICMR करने जा रही है. इस ट्रायल के सफल होने की भी पूरी उम्मीद है.