न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची ने आज इतिहास रचा हैं. आज भारतीय वायुसेना का दो दिवसीय एयर शो आयोजित किया गया हैं. रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में 19 अप्रैल यानी आज से 20 अप्रैल तक देश की शान सूर्य किरण एरोबेटिक टीम आसमान में करतब दिखाकर वायुसेना के अद्भुत शौर्य, तकनीक और अनुशासन का परिचय देंगे.
इस एयर शो में 10 हॉक जेट विमान आसमान को चीरते हुए हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाया. रांचीवासियों के लिए यह नजारा न सिर्फ गौरव का विषय है बल्कि रोमांच और गर्व से भर देने वाला पल भी हैं.
एयर शो में दिखा देश की वायुसेना का शानदार प्रदर्शन
शो में सूर्य किरण टीम के अनुभवी पायलट वायुसेना की क्षमता, तकनीक और जज्बे का प्रदर्शन किया.
दर्शकों के लिए एंट्री फ्री
खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित इस शो में आम लोगों के लिए एंट्री बिलकुल फ्री हैं. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर, दर्शकों को खाने-पीने की चीजें, बैग्स या ड्रोन लाने की अनुमति नहीं हैं. शो के लिए पूरे इलाके में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
एयरस्पेस रहेगा बंद, मांस-मछली बिक्री पर प्रतिबंध
बता दें कि, 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक रांची एयरपोर्ट का एयरस्पेस पूरी तरह से बंद हैं. इसके अलावा आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर दायरे को 20 अप्रैल तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया हैं.