न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज (26 सितंबर) 45वें शतरंज ओलंपियाड में जीत दर्ज करने वाले भारतीय शतरंज खिलाड़ियों से अपने सरकारी निवास 7, लोककल्याण मार्ग में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और इस ऐतिहासिक उपलब्धियों की सराहना की. विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत ने चेस ओलंपियाड में धमाका करते हुए गोल्ड मेडल जीता था. 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा था.
सभी खिलाड़ी से पीएम ने की मुलाकात
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पीएम मोदी जी ने मुलाकात के दौरान सभी महिला और पुरुष खिलाड़ी से बातचीत की. उन्होंने सभी खिलाड़ी से एक-एक कर मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलकर सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. हर खिलाड़ी से पीएम मोदी ने एक-एक कर बात की. बता दें, देश के लिए ये एक ऐतिहासिक जीत थी. भारत ने बुडापेस्ट में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में पहली बार जीत दर्ज किया है. भारत ने 97 साल के सूखे को खत्म करते हुए स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है. मुकाबले में भारत के तरफ से डी गुकेश अपना डाव खेल रहे थे. डी गुकेश ने रूस के खिलाड़ी को हराया है.