देश-विदेशPosted at: जुलाई 04, 2024 प्रधानमंत्री मोदी से टीम इंडिया ने की मुलाकात, देखें तस्वीरें..
T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम की स्वदेश वापसी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: T-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करके बारबाडोस से भारत पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से भारत लाया गया है. आज, 4 जुलाई को बारबाडोस से लौटने के बाद भारतीय टीम ने पीएम मोदी के साथ उनके आवास पर खास मुलाकात की.
इस खास मौके पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. उनके साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे.
बता दें कि तूफान बेरिल के वजह से टीम इंडिया पिछले तीन दिनों से बारबाडोस में फंसी हुई थी. जिसके बाद टीम इंडिया को बुधवार (3 जुलाई) को स्पेशल फ्लाईट से भारत लाया गया. एयर इंडिया की AIC24WC चार्टर्ड फ्लाइट में 16 घंटे के सफर के बाद टीम इंडिया आज (4 जुलाई) सुबह करीब 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है. आज टीम इंडिया के प्लेयर्स दिल्ली में सबसे पहले पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम को टीम इंडिया मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होगी. शनिवार को इंडिया टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीता था.