न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने Human Metapneumovirus (HMPV) से संबंधित Health Advisory जारी की है. HMPV एक सामान्य Respiratory Virus है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है. विगत कई दिनों से चीन के कुछ प्रदेशों में Respiratory Symptoms वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखा जा रहा है. चीन द्वारा इसे Seasonal Influenza माना जा रहा है. वर्ष 2024 में मलेशिया में 327 HMPV केस प्रतिवेदित हुए, भारत में दिसम्बर 2024 में SARI के 714 केस प्रतिवेदित हुए, जिसमें 9 मामले Lab Test में HMPV Positive पाये गये.
HMPV से सबंधित संक्षिप्त जानकारी निम्न है-
1. History HMPV एक Respiratory Virus है जो सबसे पहले Netherland में वर्ष 2001 में पाया गया.
2 Symptoms लक्षण Most Common Cough, Fever. Nasal Congestion. Sore throat. Shortness of breath in Severe Cases Bronchitis, Pneumonia
3. Transmissioon (संक्रमण) HMPV एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने अथवा छींकने से फैलता है साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने एवं संक्रमित वस्तुओं के मुंह आँख अथवा नाक के संपर्क होने से फैल सकता है.
4. Incubation Period:- 3-6 दिन, Seasonality: Winter (जाड़ा) एवं Early Spring
5. Prevention (बचाव) HMPV से बचाव कोविड-19 के समान ही है जिसमें प्रमुख विधि निम्न है- हाथो को साबुन एवं पानी से लगातार धोना. गंदे हाथों से आँख, नाक अथवा मुँह को नहीं छूना. संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना. खांसते एवं छींकते वक्त मुँह को रूमाल से ढकना. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए वस्तुओं को लगातार साफ करना. संक्रमण की अवधि में खुद को घर में ही Isolate करना. छोटे बच्चे 60 वर्षों से अधिक उम्र वाले व्यक्ति तथा weak immunity वाले व्यक्ति के लिए विशेष ऐहतियात बरतने का सुझाव.