न्यूज11 भारत
रांची: इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका. इंडियन नेवी ने युवाओं के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती चार्जमैन-II के 372 रिक्त पदों के लिए है. आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 मई हैं. इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट
joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत चार्जमैन- II के 372 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से भौतिकी या रसायन विज्ञान या गणित विषय के साथ विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए.
भारतीय नौसेना भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 278 रुपये का भुगतान करना होगा. सभी महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और ESM उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई हैं.
इंडियन नेवी भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट
joinindiannavy.gov.in पर जाएं. होमपेज पर Join Navy फिर Ways to Join पर क्लिक करें. इसके बाद सिविलियन और फिर चार्जमैन-II पर क्लिक करें. अप्लीकेशन फॉर्म भरें. सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. और भविष्य के प्रिंटआउट निकलवा लें.