न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: आज इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक CM आवास में बुलाई गई है. झारखंड विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद अब तय हो गया है कि INDIA ब्लॉक की सरकार दोबारा बनेगी. नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है.
इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक आज सुबह 11 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बता दें कि इंडी गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है.
26 नवंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
हेमंत सोरेन की अगुवाई में महागठबंधन के विधायक और नेता आज शाम 4 बजे राजभवन पहुंचकर आज नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं, 26 नवंबर को मोराबादी मैदान शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. इसमें लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो सकते है.
बता दें कि 81 सीटों में इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है. भाजपा गठबंधन ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है यानी बहुमत के आंकड़े से 13 सीट कम। हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव में I.N.D.I.A. ब्लॉक का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक झामुमो को 34, भाजपा को 24, कांग्रेस को 16, राजद को 4, भाकपा माले को 2, आजसू को 1 और लोजपा को 1 सीटें मिली है.