मनोज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: टेल्को थाना क्षेत्र के प्लाजा मार्केट के सामने हाई स्काई एजुकेशन एवं रेस्टोरेंट की बिल्डिंग पर किसी अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये है. जिससे वहां ट्यूशन पढ़ा रहे एक शिक्षक के हाथ से गोली गोली छूकर निकल गयी है , जिसे आनन फानन में इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है. जहाँ उसका ईलाज चल रहा है. हालांकि घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. जबकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची और गोली चलने क़ी घटना से इंकार किया है. पुलिस ने कहा कि किसी ने पत्थर चलाया है जिसकी जाँच पड़ताल किया जा रहा है . बताया जा रहा है कि हाई स्काई रेस्टोरेंट और उसके नीचे चल रहे एक कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें टीचर वहां बैठे हुए थे. तभी शीशा टूटने की जोर से आवाज आयी और उसके टुकड़े शिक्षक को जा लगा है. बताया जा रहा है कि टेल्को निवासी आजसू नेता आकाश सिन्हा के जिम और रेस्टोरेंट है और उसी नीचे यह कोचिंग सेंटर संचालित है. इस घटना के पीछे के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर नुक्कड़ नाटक