संजीत / न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्कः पलामू में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी में स्कूल की छुट्टी के बाद 9 साल के एक मासूम बच्चे क्लास रुम में ही रह गया. यहां की शिक्षक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद करके चली गई. बच्चा करीब 6 घंटों तक बंद क्लास रूम के अंदर रोता रहा. जब बच्चे के रोने की आवाज ग्रामीणों के कान तक पहुंची तो उन्होंने आनन-फानन में क्लास रूम का ताला तोड़ा और बच्चे को बाहर निकाला.
दरअसल, यह पूरा मामला जिला के सदर प्रखंड स्थित सिंदुरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 अप्रैल यानी शनिवार को कक्षा 6 की बच्चा अपने क्लास में ही सो गया था. वहीं कक्षा के दरवाजे बंद करने से पहले शिक्षकों ने अंदर झांककर तक नहीं देखा और दरवाजे में ताला जड़ दिया. इस बीच बच्चा 6 घंटे तक कक्षा के अंदर रोता रहा. इधर, मामला जब गरमाने लगा तो शिक्षा विभाग हरकत में आई. जिसके बाद विभाग ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही विभाग ने उनपर वेतर पर भी रोक लगाई है.
ग्रामीणों के मुताबिक, वे स्कूल के पास से गुजर रहे थे इस दौरान उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी सदर प्रखंड विकास प्राधिकारी को दी और उसके बाद ग्रामीणों ने कक्षा का दरवाजा तोड़ा और बच्चे को बाहर निकाला. हालांकि इससे पहले ग्रामीणों ने शिक्षकों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे अपने-अपने घर चले गए थे. वहीं इस मामले में जांच के लिए आज शिक्षा पदाधिकारी रंधीर कुजूर विद्यालय पहुंचे थे जहां उन्हें बताया गया कि. बच्चा कक्षा में सो गया था.