न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कांके थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस ने डीजल चोरी की घटना में शामिल इंटर स्टेट गैंग का उद्वेदन किया है. मामले 7 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जानकारी के अनुसार डीजल चोरी की घटना को अंजाम उत्तर प्रदेश के गैंग के द्वारा दिया जाता था. सभी अपराधी रांची के कांके रिंग रोड इलाकों के साथ NH पर डीजल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. मामले में पुलिस ने एक ट्रक सहित चोरी में इस्तेमाल कई समान को जब्त किया है.
इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
1. फरमान पे० स्व० खलील सा० अजीतपुर बागवला पो० बागवाला थाना अगोता जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश,
2. मनोज कुमार पंडित पे० स्व० लालु राम पंडित सा० बागवाला थाना अगोता जिला बुलन्दशहर उत्तर-प्रदेश,
3. मो० आमीर उर्फ मोनू पे० रहिमुदीन सा० इस्तेफाक नगर थाना निसाडीगेट जिला मेरठ उत्तर प्रदेश,
4. वसीम पे० स्व० प्पु सा० श्याम नगर थाना निसाडीगेट जिला मेहर उत्तर प्रदेश,
5. अभिषेक पे० स्व० राज कुमार सा० बागवाला थाना अगोता जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश,
6. मो० आमीर पे० सिराजुदीन सा० अलीपुर थाना सरदाना जिला मेरठ, उत्तर-प्रदेश,
7. शहजाद खान पे० हामीद खॉ सा० रामपुर शहरपुर थाना चन्दौस जिला अलीगढ़ उत्तर-प्रदेश,