महेश कुमार/न्यूज़11भारत
धनबाद/डेस्क: झारखंड के सिरहाने पर विधानसभा चुनाव है हर पार्टी अपना अपना बेहतर उम्मीदवार को लेकर आकलन करना शुरू कर दिया. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने इच्छुक प्रत्याशियों की विचार जानने के लिए 23 मार्च से लेकर 28 अगस्त शाम 4 बजे तक आवेदन देने का समय अवधि तय किया. अभियान शुरू किया कोयला नगरी धनबाद में अभी तक छ: विधानसभा से 37 इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है, जिसमे से पूरे झारखंड में धनबाद नंबर 1 पर है. यहां उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है.
मंगलवार को राजेश्वर सिंह यादव अपने पुत्र के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और अपना दावेदारी पेश किया. राजेश्वर सिंह यादव ने अपने दावेदारी पेश करते हुए मीडिया से कहा अगर कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट देती है और मैं जितना हूं तो धनबाद को एक अलग पहचान दिलाऊंगा. वही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने अपने दावेदारी पेश करते हुए कहा की कोविड के समय से ही लोगो की सेवा करते आया हूं छात्र राजनीति में भी बढ़ कर युवावो के साथ खड़ा रहा हूं और धनबाद की जनता के हित में कार्य करूंगा.
वहीं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रभात सुरेलिया ने कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा की व्यापारी समेत कई संगठन हमारे साथ हैं धनबाद विधानसभा में कई विधायक आए और गए , पर किसे ने धनबाद के लोगो हित में काम नहीं किया. पार्टी हम पर विश्वास जताती है तो हम धननाद के लोगो हित के लिए ही कम करें. नामांकन करने वालो में रविंद्र वर्मा, अभिजीत राज, सुलतान अहमद, गंगा बालमिकी, बबलू दास, अमित चौधरी, कुमार गौरव ने भी अपना आवेदन दिया.
बता दे कि 28 तारीख तक लास्ट आवेदन लिया जाएगा इसके बाद सभी आवेदनों में से प्रत्येक विधानसभा से पांच पांच इच्छुक उम्मीदवारों का आवेदन को शॉर्टलिस्ट करके धनबाद के जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय भेजेंगे जिसमें से संभावित उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.