झारखंड » रामगढ़Posted at: जून 12, 2024 देवरिया में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता
ब्लैक स्टोन पत्थर की जगह व्हाइट स्टोन पत्थर लगाया जा रहा, पुलिया निर्माण में घटिया पत्थर का हो रहा इस्तेमाल
सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: रामगढ़ जिला भुरकुंडा देवरिया पंचायत में डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी आ अनियमितता बरती जा रही है. पीसीसी पथ निर्माण स्थल पर सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है. इस पथ का निर्माण किस मद से और कितनी राशि से किया जा रहा है. यह भी ग्रामीणों को पता नहीं चल पा रहा है.
कुछ लोगों ने कहा कि अनियमितता छुपाने के लिए ऐसा ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. निर्माण कार्य स्थल पर जैसे-तैसे कार्य किया जा रहा है. पीसीसी की ढलाई से पहले जमीन पर पानी का भी नहीं छिड़काव हो रहा है. यूं ही उसपर ढाल दिया जा रहा है. जिससे सड़क की मजबूती और गुणवत्ता खराब हो जाएगी. पीसीसी ढलाई के लिए ब्लैक स्टोन पत्थर लगाया जाता है पर यहां पर वाइट स्टोन लगाया जा रहा है.
पुलिया निर्माण में घटिया पत्थर का हो रहा इस्तेमाल
पीसीसी पथ के साथ यहां छोटी पुलिया का भी निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें भारी अनियमितता बरती गई है. इसमें घटिया किस्म के पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह के अनशेफ और कमजोर पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. गांव में गार्डवाल निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख कर काम कराया जा रहा है. निर्माण में कटिंग पत्थर लगाने के बजाय पहाड़ का पत्थर लगाकर पैसे की निकासी करने की तैयारी की जा रही हैं. जिस गांव के टोले में निर्माण हो रहा है वह पुलिया कमजोर बनेगी और जल्द टूट जाएगा. जब जेई से इसको लेकर संपर्क किया तो उन्होंने टालमटोल कर जवाब नहीं दिया.