Thursday, Feb 6 2025 | Time 01:41 Hrs(IST)
झारखंड » रामगढ़


देवरिया में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता

ब्लैक स्टोन पत्थर की जगह व्हाइट स्टोन पत्थर लगाया जा रहा, पुलिया निर्माण में घटिया पत्थर का हो रहा इस्तेमाल
देवरिया में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता
सागर कुमार/न्यूज़11 भारत

रामगढ़/डेस्क: रामगढ़ जिला भुरकुंडा देवरिया पंचायत में डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी आ अनियमितता बरती जा रही है. पीसीसी पथ निर्माण स्थल पर सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है. इस पथ का निर्माण किस मद से और कितनी राशि से किया जा रहा है. यह भी ग्रामीणों को पता नहीं चल पा रहा है.

 

कुछ लोगों ने कहा कि अनियमितता छुपाने के लिए ऐसा ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. निर्माण कार्य स्थल पर जैसे-तैसे कार्य किया जा रहा है. पीसीसी की ढलाई से पहले जमीन पर पानी का भी नहीं छिड़काव हो रहा है. यूं ही उसपर ढाल दिया जा रहा है. जिससे सड़क की मजबूती और गुणवत्ता खराब हो जाएगी. पीसीसी ढलाई के लिए ब्लैक स्टोन पत्थर लगाया जाता है पर यहां पर वाइट स्टोन लगाया जा रहा है.

 


 

पुलिया निर्माण में घटिया पत्थर का हो रहा इस्तेमाल

पीसीसी पथ के साथ यहां छोटी पुलिया का भी निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें भारी अनियमितता बरती गई है. इसमें घटिया किस्म के पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह के अनशेफ और कमजोर पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. गांव में गार्डवाल निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख कर काम कराया जा रहा है. निर्माण में कटिंग पत्थर लगाने के बजाय पहाड़ का पत्थर लगाकर पैसे की निकासी करने की तैयारी की जा रही हैं. जिस गांव के टोले में निर्माण हो रहा है वह पुलिया कमजोर बनेगी और जल्द टूट जाएगा. जब जेई से इसको लेकर संपर्क किया तो उन्होंने टालमटोल कर जवाब नहीं दिया.
अधिक खबरें
NTPC मजदूर यूनियन एटक ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 2:53 AM

NTPC मजदूर यूनियन एटक PVUNL शाखा पतरातू द्वारा NTPC लेबर गेट के समीप केंद्र सरकार द्वारा जो किसान मजदूर विरोधी बजट संसद में पेश किया गया. व‌ही मोदी सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को बदलकर कर‌ चार लेबर कोड में बदलाव किया गया है. उन्हें जबरन लागू करना चाहती है.

पतरातू थाना क्षेत्र में कार और बाइक के बीच टक्कर, 3 लोग घायल
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 10:32 AM

पतरातू थाना अंतर्गत पतरातु डैम के कटुआ कोचा के निकट बाइक और कार के बीच हुई टक्कर से कटिया निवासी बाइक सवार पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि इसी बाइक पर सवार पंच मंदिर निवासी प्रियांशु कुमार और कोतो निवासी पंकज कुमार चोटील हुए हैं.

पतरातू और आसपास के क्षेत्र के स्कूलों में सरस्वती पूजा की रही धूम, बच्चों में दिखा उत्साह
फरवरी 03, 2025 | 03 Feb 2025 | 1:41 PM

पतरातू और आसपास के क्षेत्र के स्कूलों में सरस्वती पूजा की धूम रही. कई स्कूलों में स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया. लोटस लिटिल स्कूल के प्रिंसिपल श्वेता सिंह ने कहा कि उनके विद्यालय में शिक्षा और शिष्टाचार के अलावा संस्कृतिक शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाता है.

बसंत मेला 2025: स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा आयोजित हुआ भव्य उत्सव
फरवरी 02, 2025 | 02 Feb 2025 | 9:19 AM

पीवीयूएन टाउनशिप पतरातू में स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा बसंत मेला 2025 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में गौतम देब (आरईडी हाइड्रो/ईडी पीएम) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. जबकि बिपाशा देब, संयुक्त महिला समिति की वरिष्ठ सदस्य एवं नॉर्थ करणपुरा लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई.

पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला
फरवरी 01, 2025 | 01 Feb 2025 | 9:22 PM

पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल के नेतृत्व में पार्टी द्वारा चलाई जाए रही राष्ट्रव्यापी बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित बाबा साहब के प्रतिमा से माल्यार्पण कर ग्राम साँकूल स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक निकाली गई.