न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कल्पना सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी हलचल एक बार फिर बढ़ा दिया है.कल्पना ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए झारखंडवासियों से आह्वान किया है कि झारखंड के लोगों को हेमंत सोरेन के पक्ष में मजबूती से खड़े होने की जरूरत है नहीं तो इस राज्य को BJP मणिपुर बनाने से बाज नहीं आएंगे. वहीं उनके इस पोस्ट पर बाबूलाल मरांडी ने भी पलटवार किया है.
कल्पना सोरेन ने दिवंगत पादरी स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत का मामला उठाते हुए कहा कि झारखंड ने इस चुनाव में 84 वर्षीय जेसुइट पादरी और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी का बदला लेना शुरू कर दिया है. हिरासत में उनकी मौत भारत के मानवाधिकारों और लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है. वो धिकारों के लिए लड़ रहे थे. आगे उन्होंने कहा कि के आरोपों में उन्हें जमानत और उचित चिकित्सा उपचार नहीं दिया गया. उन्हें पीने के लिए 25 पैसे का स्ट्रॉ भी नहीं दिया गया. हिरासत में बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण 5 जुलाई, 2021 को उनकी मौत हो गयी. आतंकवाद के बहाने विपक्ष और आदिवासियों को दबाने और मानवाधिकार कार्य का आपराधिक बनाने की नीति का एक उदाहरण है.
कल्पना सोरेन ने आगे लिखा कि जिस तरह सबसे कमजोर वर्ग के लिए आवाज उठाने वाले फादर स्टेन को संस्थागत उपेक्षा और अन्याय के द्वारा चुप करा दिया गया था, उसी तरह का उत्पीड़न आज हेमंत सोरेन पर हो रहा है. आज हर झारखंडी को हेमंत सोरेन के पक्ष में मजबूती से खड़े होने की जरूरत है, अन्यथा वे झारखंड को मणिपुर बनाने से नहीं रुकेंगे.
बाबूलाल मरांडी ने किया पलटवार
बाबूलाल मरांडी ने कल्पना सोरेन के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि आपको लोगों को उठाकर जेल में डालने की बड़ी इच्छा थी. सत्ता के अहंकार में आपने सैकड़ों बेगुनाहों को जेल में ठूंस दिया. तब आपको न तो मानवाधिकारों की याद आई और न ही जेल के अंदर की बदतर स्थितियों की. लेकिन ईश्वर का 'जेल का खेल' शुरू किया था, आप अपने कुकर्मों के कारण उसी खेल का शिकार हो गए. उन्होंने आगे कहा कि अच्छा अब आप बेकार में मानवाधिकारों और आदिवासी भाइयों की चिंता में हैं. जब संथाल में सैकड़ों आदिवासी बेटियों को लव जिहाद में फंसाया गया, लाशें बिखरी गईं, गाड़ियों से कुचला गया. तब आपको आदिवासी याद नहीं आए?
बाबूलाल ने की बैरक की CCTV सार्वजनिक करने की मांग
आगे उन्होंने कहा कि हेमंत जी, अगर जेल में आपको प्रताड़ित किया जा रहा है, आपकी बैरक की CCTV फुटेज सार्वजनिक की जाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं आपको जे दिलाने के लिए आपके साथ खड़ा रहूँगा और चंपई सोरेन सरकार को जेल मैनुअल के अनुसार सभी सुविधाएँ देने के लिए मजबूर करूँगा.