न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वे सभी स्टूडेंट्स जो जैक बोर्ड में मैट्रिक और इंटर रूटीन 2025 का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार ख़त्म हो चुका है क्योंकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड (JAC Board) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रुटीन जारी कर दिया गया है.
दो पाली में होंगी परीक्षाएं
यह परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक होंगी. परीक्षाएं दो पाली में होंगी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में और इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में लिया जाएगा. जिनमें सुबह की पाली यानी 9:45 से 1:00 बजे तक 10वीं की परीक्षाएं होंगी. दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी. लिखित परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी. 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी.
यहां से डाउनलोड करें टाइम-टेबल
जैक 10वीं और 12वीं टाइम-टेबल 2025 का डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले
jac.jharkhand.gov.in पर जाएं. होमपेज पर आपको “Notices” का सेक्शन पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलेगा. जिसमें आपको डेटशीट का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें. आपके स्क्रीन पर डेटशीट का पीडीएफ आ जाएगा, चेक करने के बाद आप उसे डाउनलोड कर सकेंगे. वही, एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले जारी होंगी. जिससे जैक की ऑफिसियल वेबसाइट
www.jac.jharkhand.gov.in/jac के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.