न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक, इंटर, 9वीं और 11वीं कक्षाओं के परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि में बढ़ा दी है. जैक ने यह नई अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही क्लास 9वीं और 11वीं की भी, बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इस संबंध में जानकारी जैक की ऑफिशियल वेबसाइट
www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर उपलब्ध है.
अब मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 21 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 22 से 28 दिसंबर के बीच जमा किया जा सकेगा. इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 23 दिसंबर है, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 24 से 31 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे. कक्षा नौवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 21 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 22 से 28 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की अनुमति है.
इसी प्रकार, 11वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक किए जा सकते हैं. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं.