झारखंडPosted at: सितम्बर 15, 2024 सिमडेगा मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन, दो बंदी किए गए रिहा
न्यूज़11भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा मंडल कारा में आज झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जेल अदालत का आयोजन किया गया. इस जेल अदालत में आज दो विचाराधीन बंदियों को रिहा किया गया. साथ हीं दो वादों का निष्पादन भी किया गया. मौके पर एल ए डी सी एस के एसिस्टेंड सुकोमल ने बंदियों से किसी भी निशुल्क कानूनी सलाह के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क करने की बात कही. मौके पर जेलर सहित बंदी मौजूद रहे.