प्रभात कुमार /न्यूज़ 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौता आज टाटा स्टील कंपनी परिसर में हस्ताक्षर हुआ. टाटा बताया जाता है कि पहले के तय फार्मूला के तहत कर्मचारियों को काफी कम बोनस मिलना था. लेकिन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू समेत अन्य पदाधिकारी के दबाव के बाद राशि बढ़ पायी. इसके तहत कर्मचारियों का बोनस के मद में इस साल 303 करोड़ मिलेगा. 25 हजार कर्मचारियों के बीच बांटा जाएगा. ऐसे में कर्मचारियों का बोनस की राशि 17.89 फीसदी हो रही है. इस बार न्यूनतम राशि 38 हजार 203 रुपये जबकि अधिकतम राशि 1 लाख 13 हजार 505 रुपया मिलेगा बोनस की राशि 13 सितंबर तक सभी कर्मचारियों के खाते में भेज दिया जाएगा आज यूनियन परिसर में बोनस समझौता होने पर कर्मचारियों ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी का ढोल नगाड़ा बजाकर स्वागत किया.
यह भी पढ़े:चीन की ग्लोबल टाइम्स ने एस जयशंकर पर हमला किया, लेख हटाया