न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बुधवार की रात को झारखंड के जामताड़ा स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ. जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के कलझारिया के पास ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई. जबकि हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए है. कई की हालत गंभीर है. इस बड़े हादसे के बाद मौके पर रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ट्रेन हादसा में मारे दोनों युवक की पहचान कर ली गई है. मृतक दोनों युवक जमुई जिला के रहने वाले हैं. मृतक का नाम सुखेंद्र कुमार यादव है. जो छापरी गांव का रहने वाला है. बता दें कि मृतकों की पहचान आधार कार्ड व वोटर कार्ड से किया गया है. वहीं, दूसरे मृतक का नाम ठाकुरमार माझी है. जो 145 जनता उच्च विद्यालय के पास रहने वाला है. यह व्यक्ति भी जमुई जिला का रहने वाला है. दोनों व्यक्ति यशवंतपुर भागलपुर अंग एक्सप्रेस से बेंगलुरु जा रहा था. मृतक ठाकुर माझी का पहचान उसके आधार कार्ड से किया गया है. मृतक का भाई ने मृतक का पहचान किया है. दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गए. इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई और दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यात्री चलती ट्रेन से कूदे हैं या फिर रेलवे ट्रैक पर खडे़ रहने के दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की तरफ से भी अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
जांच के लिए कमेटी का गठन
इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बना दी गई है. घटना की जांच के लिए तीन ज्वाइंट एडवाइजरी कमेटी गठित कर दी गई है. वहीं, हादसे को लेकर रेलवे का कहना है कि आग लगने की कोई घटना नहीं हुई थी. मृतकों में ट्रेन के यात्री नहीं थे. बताया गया कि ट्रेन नंबर 12254 अलार्म चेन खींचने से रुकी थी. तब ही दो लोग ट्रैक पर आ गए जिनको MEMU ट्रेन ने कुचल दिया.
PM मोदी ने जामताड़ा ट्रेन हादसे पर जताया दुख
CM चंपाई सोरेन ने भी जताया दुख
जामताड़ा रेलवे की घटना पर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी का बयान
जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस समय झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. मैं रांची में हूं. जैसे ही मुझे सूचना मिली, मैं जामताड़ा के लिए निकल रहा हूं. उन्होनें कहा कि जिस किसी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, वह बख्शे नहीं जाएंगे. युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है. रेल हादसे के शिकार परिवारों की हर संभव मदद करूंगा.