न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने JEE Advanced 2025 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जो 18 मई 2025 को आयोजित होगा. योग्य उम्मीदवार 23 अप्रैल 2025 सुबह 10 बजे से आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण 2 मई 2025 को रात 11:59 बजे तक जारी रहेगा, जबकि पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 है.
JEE Main 2025 में सफल होने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार JEE Advanced 2025 के लिए पात्र होंगे. इस वर्ष JEE Main 2025 के लिए कट-ऑफ सामान्य श्रेणी के लिए 93.1023262, EWS के लिए 80.3830119, OBC के लिए 79.4313582, SC के लिए 61.1526933, और ST के लिए 47.9026465 पर्सेंटाइल निर्धारित की गई है.
पिछले वर्ष सामान्य श्रेणी की कट-ऑफ 93.2362181 थी, जो इस बार थोड़ी कम हुई है. पंजीकरण शुल्क के रूप में SC, ST, दिव्यांग, और महिला उम्मीदवारों को 1600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए यह राशि 3200 रुपये है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहें.