संजीत सिन्हा/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार के आदेश पर तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना के प्रभारी अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को थानसिंहडीह ओपी पुलिस तथा गिरिडीह उत्पाद विभाग और बिहार के नवादा जिला के उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र के कारीपहरी गांव के जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां पर भारी मात्रा में जावा, महुआ और देशी शराब नष्ट किया गया. छापेमारी दल में थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार सहित गिरिडीह के उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन व नवादा बिहार के उत्पाद अवर निरीक्षक शशिभूषण कुमार और उत्पाद अवर निरीक्षक नवादा नीतीश कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थें.
इस दौरान लोकाय नयनपुर और थानसिंहडीह ओपी पुलिस और गिरिडीह तथा नवादा बिहार के उत्पाद विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगलों में छापेमारी की गई. किंतु घना जंगल होने के कारण शराब भट्ठियों का पता नहीं चल पा रहा था. जिस कारण छापेमारी टीम द्वारा ड्रोन कैमरा के सहारे जंगलों का खांक छाना गया. तब जाकर घने जंगलों के बीच में संचालित देशी शराब की कई अवैध भट्ठियों का पता चल पाया. जिसके बाद छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी और जवान कारीपहरी के बीच जंगल में कूच कर गए और ड्रोन कैमरा के सहारे छापेमारी करने लगे. इसी दौरान घने जंगल में संचालित शराब की अवैध भट्ठियां और लगभग 6 हजार किलो जावा और महुआ तथा साढ़े तीन सौ लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया. जिसे पुलिस जवानों द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया.
हालांकि छापेमारी टीम के पहुंचने के पहले ही अवैध देशी शराब भट्ठी संचालक भाग निकले. बताया गया कि शराब माफिया द्वारा घने जंगल का फायदा उठाकर बीच जंगल में ही अवैध भट्ठियां संचालित कर बड़े पैमाने पर देशी शराब बनाने का काम जाता हैं. इसके बाद देशी शराब की जंगल के रास्ते से बिहार के नवादा और जमुई जिला में तस्करी की जाती है. इधर अवैध शराब भट्ठियों का संचालन करने के आरोप में लोकाय नयनपुर थाना कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.