झारखंडPosted at: अप्रैल 29, 2025 झारखंड विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने X पर पोस्ट कर CM हेमंत सोरेन पर कसा तंज
कहा- CM हेमंत सोरेन स्पेन गये तो उस देश की बिजली ठप हो गई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने X पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "राज्यों के प्रतिनिधि विदेश जाते हैं तो नाम रोशन करके आते हैं. इधर हमारे मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री जहां गये वो पूरा देश ही अंधेरे में डूब गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पेन गये तो उस देश की बिजली ठप हो गई. ग़नीमत है कि झारखंड के पेयजल मंत्री फॉरेन टूर वालों की लिस्ट में नहीं गये वर्ना स्पेन में भी लोग बाल्टी लेके टैंकर का इंतज़ार करते दिखने लगते.ख़ैर झारखंड को अंधेरे में रखने का कसम खा कर दलबल एवं “मित्रमंडली” के साथ विदेश गये हेमंत सोरेन वहां भी अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ कर आ रहे हैं."