मनोज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: अपेक्षित बंगालियों को झारखंड में पूर्ण रूप से हक अधिकार नहीं मिलने के कारण बंगला समाज के लोगों में इस बात को लेकर रोष है जिसको लेकर झारखंड बंगला भाषा उन्नयन समिति ने जमशेदपुर के साकची आम बागान से उपायुक्त कार्यालय तक एक विशाल जुलुस निकालकर उपायुक्त को सूचित करते हुए अपनी बिभिन्न मांगो को रखा है और कहा है कि झारखंड बनने के बाद बंगला भाषा के लोगों को हर ओर से यूज किया गया हैं. मगर उनका हक अधिकार नहीं दिया गया है, जिससे झारखंड के ढ़ेर करोड़ बंगला भाषी के लोग अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहें हैं.
यह भी पढ़े: हजारीबाग: ब्लॉक व अस्पताल परिसर में लगा वाटर एटीएम मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा
वही यह मांग किया गया है कि झारखंड के स्कूले भी बंद होती जा रही इसलिए पठन-पाठन को चालू करने और झारखण्ड में बंगला एकाडमी क़ी गठन करने क़ी मांग किया गया हैं. वही विभिन्न राजनितिक दलों से यह मांग किया है कि बंगलियों को भी प्रत्यासी बनाने का मौका दें. अन्यथा सभी दलों का आने वाले चुनाव में बहिष्कार करेंगे.