न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक आज, 25 मार्च अपराह्न 4 बजे विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन )स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें सदन में उठाए गए मुद्दों पर भी इसमें विचार किया जाएगा. सरकार उन विषयों पर चर्चा कर सकती है जो हाल ही में विधानसभा में सुर्खियों में रहे हैं.
बड़े फैसलों की उम्मीद
बता दें कि इस बैठक में आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. पिछली बैठकों में भी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे. ऐसे में इस बार भी नई घोषणाएं होने की संभावना है.