न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर बुधवार (13 नवंबर) को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. चुनाव आयोग ने भी यह स्वीकार किया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है. चुनाव आयोग ने 5.00 बजे सम्पन्न हुए मतदान के बाद आंकड़ा भी जारी कर दिया है.
दिन की समाप्ति के बाद पूरे झारखंड में वोटों का औसत 64.86 प्रतिशत रहा. जिन 43 सीटों पर मतदान आज हुए हैं, अगर इन सीटों के 2019 के विधानसभा चुनाव के मतदान से तुलना करें तो इस बार वोटिंग थोड़ी कम हुई है. साल 2019 में इन 43 सीटों पर 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था.
शाम पांच बजे के बाद जो अंतिम आंकड़ा आया है. उसके अनुसार तमाड़ में 67.12 %, रांची में 51.5 %, हटिया में 58.2 %, कांके में 57.89 % और मांडर में 72.13 % मतदान हुआ. रांची में 2019 की तरह की 51.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बता दें कि 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा. बता दे कि झारखंड में मौजूदा विधानसभा कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होने वाला हैं.