न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अगर आपको झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में सरकारी नौकरी करने की इच्छा है तो यह खबर आपके लिए है जी हां..दरअसल झारखंड हाईकोर्ट ने टाइपिस्ट पद के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इसे लेकर हाईकोर्ट ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के तहत राज्य के सिविल कोर्ट में टाइपिस्ट/कॉपिस्ट, कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर और डिपोजिशन टाइपिस्ट के कुल 249 पदों के लिए आवेदन मांगे है. अगर आप इच्छुक है तो झारखंड हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट
jharkhandhighcourt.nic.inपर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. और इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें, डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के लिए 218, कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर के लिए 14 और टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के लिए 17 पदों की वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए आप हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट
jharkhandhighcourt.nic.in विजिट करके ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन की तिथि 1 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है जो 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी. आपको एक खास बात बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी लिखित परीक्षाएं नहीं होगी बल्कि भर्ती में चयन के लिए सिर्फ टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा.
किन पद पर कितनी है रिक्तियां
टाइपिस्ट/ कॉपिस्ट (सिविल कोर्ट ) - 17
डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- 218
कोर्ट रीडरकम- डिपोजिशन राइटर - 14
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों में आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होनी चाहिए. अंग्रेजी में टाइपिंग की गति प्रति मिनट 40 शब्द और हिन्दी में टाइपिंग की गति प्रति मिनट 30 शब्द है. कंप्यूटर में क्रुतिदेव 10 फॉन्ट पर हिन्दी टाइपिंग होगी.
आयु सीमा- इन पदों के लिए अनारक्षित और EWS वर्ग के लिए - 21 वर्ष से 35 वर्ष. BCI व BC- II कैटेगरी के लिए - 37 वर्ष. ST/SC (पुरुष और महिला) दोनों की उम्र- 40 वर्ष. अनारक्षित वर्ग व EWS, BC- I, BC- II कैटेगरी की महिला- 38 वर्ष, दिव्यांग उम्मीदवारों की आयु में दस वर्ष की छूट मिलेगी
वेतनमान- डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- लेवल 2, 7वां पीआरसी, 19900 – 63200, कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर- लेवल 4, 7वां पीआरसी, 25500 – 81100, टाइपिस्ट / कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट)- पे मैट्रिक्स लेवल 4, 7वीं पीआरसी - 25500 – 81100.
चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू होगा जिसमें 90 नंबर का टाइपिंग टेस्ट होगा. इन पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर कुल रिक्त आवेदन के 3 गुना योग्य उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन फीस- ऑनलाइन आवेदन फीस के रुप में एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को- 125 रुपये और अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस, बीसी- I व बीसी II- 500/- रुपये जमा करने होंगे.