न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में राजधानी रांची समेत कई जगहों पर मानसून सक्रिय है. सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. जिससे आज भी सूबे में अच्छी खासी बारिश होने के सम्पूर्ण आसार है. आज भी रांची में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. रांची में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई.
तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
राजधानी रांची में बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं, आज की मौसम की बात करें तो सूबे के कई हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को काफी सचेत रहने को कहा है. और लोग बाहर निकलने से बचें और जो बाहर हैं वे बिजली के खंभे और पेड़ के नीचे भूलकर भी न खड़े रहें. सुरक्षित स्थान पर शरण लें.
आज रांची में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 34.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान रांची में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वही, सबसे अधिक बारिश धनबाद में 83.2 मिलीमीटर दर्ज किया गया है.