न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में हल्की छुटपुट बारिश हुई. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और साउथवेस्ट मॉनसून झारखंड में हल्की सक्रिय है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में 6 सिंतबर तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ वज्रपात की भी आशंका है.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव राज्य पर महत्वपूर्ण रूप से पड़ने वाला है. यह सर्कुलेशन फिर से सक्रिय हो चुका है. जिससे कुछ जिलों में आज बारिश और वज्रपात की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही, प्रदेश में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
पिछले महीने कितनी हुई थी बारिश
बता दें कि जून से सितंबर तक चलने वाले मॉनसून में सबसे ज्यादा बारिश जुलाई और अगस्त के महीने में ही हुई है. जबकि जून के महीने में मॉनसून रुक-रुककर चल रहा था. वहीं, अगस्त में भारत में औसत से 16 फीसदी अधिक बारिश हुई है. बीते 30 सालों में यह दूसरा साल है जब इन दो महीनों ने इतना भिगोया है. 2001 से अभी तक यह पांचवां मौका था जब ऐसा हुआ है, वहीं 1901 से 29वीं बार ऐसा हुआ है. हालांकि अगस्त महीने में हुई 287 एमएम की अच्छी-खासी बारिश भी गर्मी शांत नहीं कर सकी. अगस्त महीने में मिनिमम टेम्प्रेचर 1901 से अब तक चौथा सबसे ज्यादा है.