न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में हल्की-फुल्की बारिश हुई. वहीं आज के मौसम की बात करें तो आज रांची के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिससे लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य में अच्छा खासा पड़ने वाला है. आज पूर्वानुमान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम केंद्र के मानें तो 6 सितंबर तक कई स्थानों में बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान बारिश होने से मौसम सुहाना हो जाएगा. अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. लेकिन उसके बाद भी सामन्य रहने की स्थिति होगी.
रांची में आज AQI 60.0 है. जो वायु की गुणवत्ता संतोषजनक है, लेकिन उन लोगों के लिए जोखिम है जो वायु प्रदूषण के प्रति अति संवेदनशील हैं. AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी. 50 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.