न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून सक्रिय है. और इसका असर दिख रहा है. गुरूवार को राजधानी रांची में अच्छी बारिश हुई. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जबकि राज्य में कहीं-कहीं पर भारी वर्षापात भी हुई. वहीं, आज झारखंड के मध्य और दक्षिणी के कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही कोल्हान और आसपास के हिस्सों में भी मानसून का असर दिखेगा.
रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इससे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज की मौसम की बात करें तो राज्य में आज अधिकतर जगहों पर बारिश होगी. झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इसमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, देवघर, हजारीबाग, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, कोडरमा, गिरिडीह, साहिबगंज शामिल है.
मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 अगस्त को भी झारखंड में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगस्त के महीने में झारखंड में मानसून की अच्छी-खासी बारिश हुई है. मानसून के इस सीजन में अब तक 621.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. अब तक जितनी बारिश हुई है, वह सामान्य से 15 फीसदी कम है.