न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश देखी गई. रांची में आज दिन में तेज धूप खिली हुई है. आज के मौसम की बात करें तो आज राज्य में कहीं-कहीं बारिश देखी जा सकती हैं. अन्य जिलों में भी सामान्य से अधिक बारिश की पूरी संभावना है. वहीं, कल मानसून थोड़ा सुस्त हो जाएगा. शनिवार को आसमान साफ रहेगा. और कल बारिश होने की कम संभावना है. अगले 24 घंटे में मानसून फिर से सक्रिय हो जाएंगी.
आज कुछ जिले जैसे गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही, इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. रांची में आज के संभावित तापमान, अधिकतम 30 व न्यूनतम 23 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. लोगों को सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि वज्रपात में जान-माल को खतरा हो सकता है. बारिश से बचने के लिए कभी भी पेड़ के नीचे न जाएं. बिजली के खंभों से भी दूर रहें.