न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में रविवार को मौसम साफ रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची में आज, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. विभाग ने बताया कि आज आसमान साफ रहने का उम्मीद है. शाम में मौसम में बदलाव हो सकता है. आकाश में हल्के बादल छाये नजर आएंगे जिसके बाद हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
मौसम विभाग ने आज, 26 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कई इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जताई है. इसे देखते हुए चेतावनी भी जारी की है.
जानिये, राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
सूबे के 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और 4 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, डिप्रेशन का केंद्र पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश के साथ-साथ चाईबासा और दीघा में भी है. इसका असर झारखंड के मौसम पर पड़ता दिख रहा है.
झारखंड के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है.