न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन आज, 14 और 15 अप्रैल 2025 को रांची में आयोजित किया गया हैं. इस महत्वपूर्ण राजनीतिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा नेताओं में उत्साह का वातावरण बना हुआ है. शहर के चौक- चौराहों और सड़कों पर पार्टी (झामुमो) के झंडे और बड़े- बड़े पोस्टर, बैनर सजाया गया हैं.
कई राज्यों के जेएमएम प्रतिनिधि लेंगे भाग
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन राजधानी रांची के खेलगांव में स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से झामुमो के हजारों प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे. बता दें कि जेएमएम का दो दिवसीय महाधिवेशन में झारखंड समेत बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पं. बंगाल जैसे राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह महाधिवेशन संगठन की मजबूती का प्रतीक बनने के साथ-साथ भविष्य की राजनीतिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श का भी अवसर प्रदान करेगा.
बता दें कि जेएमएम का 13वा केंद्रीय महाधिवेशन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को समर्पित होगा. यह दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन आज से रांची में शिबू सोरेन की अध्यक्षता में होगा.
यह महाधिवेशन में वक्फ कानून के खिलाफ प्रस्ताव आएगा. पहले दिन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का अभिभाषण होगा. इसमें नई कमेटियों का गठन होगा. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष सहित पदाधिकारीयों का चयन होगा. कल्पना सोरेन को संगठन में बड़ी जिम्मेवारी भी मिल सकती हैं.
महाधिवेशन में इन प्रस्ताव पर होगी चर्चा
महाधिवेशन में जिन प्रस्ताव पर चर्चा होनी हैं उनमें से-
पार्टी संविधान में संशोधन
भूमि पुनवापसी कानून
वक्फ संशोधन कानून का विरोध
जेएमएम को राष्ट्रीय पार्टी बनाने
बिहार और बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम की रणनीति
जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को अधिक राजनीतिक शक्तियां देने पर विचार