झारखंडPosted at: फरवरी 26, 2025 28 फरवरी को होगा झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महासंघ का चुनाव, 1 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महासंघ का चुनाव 28 फरवरी को होगा. सप्तम महाअधिवेशन का उद्घाटन 27 फरवरी और 28 को मतदान होगा. मतों की गिनती के बाद 1 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. राहुल कुमार मुर्मू की टीम ने मौजूदा एसोसिएशन पर उदासीनता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उदासीनता, अपेक्षा और पूर्वाग्रह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. सभी झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं.