झारखंड » रांचीPosted at: जनवरी 24, 2025 ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में अपना झारखंड का जलवा, रांची की आकांक्षा ओझा ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: करणी सिंह सूटिंग रेंज नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सूटिंग चैंपियनशिप में रांची की रहने वाली आकांक्षा ओझा ने ब्रान्ज़ मेंडल हासिल किया. वह 625.6 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. बता दें कि आकांक्षा ओझा रांची के सफायर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है. उसके शानदार प्रदर्शन से परिवार वाले भी काफी खुश हैं. इससे पहले भी आकांक्षा याचा प्रदर्शन करती आ रही हैं. आकांक्षा के पिता संतोष ओझा ने भी अपनी पुत्री के शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है.