प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: आगामी 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत होने वाली मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. यह कदम चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असंतोष का सामना न करना पड़े. इस पहल से मतगणना में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी, जिससे जनता को सही और विश्वसनीय परिणाम मिल सकेंगे.