न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची समेत पूरे झारखंड में मौसम का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मार्च के अंत तक कबी तेज धुप तो कभी बंगाल की खाडी से आई ठंड नमी हवा.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान 1 अप्रैल तक रांची समेत राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा. 2 अप्रैल से मौसम का एक बार फिर से करवट लेने की खबर आ रही है. इसमें उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के अलावा निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला और खूंटी में बादल गर्जन के साथ साथ 40 से 50 प्रतिघंटा के रफ्तार से हवा भी चलेगी.
बिजली गिरने की आशँका
साथ ही इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर रखा है, वहीं 3 अपरैल को भी दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में 50 से 60 के रफ्तार में हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. इन जिलों मे ये स्थित 4 अप्रैल तक बनी रहेगी. बिजली भी गिरने की शंका जताई जा रही है.