Wednesday, Apr 30 2025 | Time 02:04 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में शीतलहर और घने कोहरे का कहर, यात्रा से पहले जानें ताजा मौसम अपडेट

इन जिलों में कोहरे का कहर
Jharkhand Weather Update: झारखंड में शीतलहर और घने कोहरे का कहर, यात्रा से पहले जानें ताजा मौसम अपडेट

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है और इस बार शीतलहर ने दिनचर्या को प्रभावित किया हैं. बीते 24 घंटों में राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा लेकिन आंशिक बादल और शीतलहर के कारण दिनभर ठिठुरन का सामना करना पड़ा. लोग घरों में ही दुबके रहे और सड़कें सुनसान दिखीं. बुधवार शाम को कड़ाके की सर्दी ने सभी को परेशान किया और ठंड की चपेट में आने से बचने के लिए लोग सर्द हवाओं से बचने का प्रयाद करते दिखे.

 

इन जिलों में कोहरे का कहर

मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी किया है कि गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. खासतौर पर गढ़वा, साहिबगंज, गुमला, कोडरमा, पाकुड़, चतरा, हजारीबाग और पलामू जिलों में सुबह के वक्त दृश्यता कम होगी, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा पर निकलने से पहले धूप निकलने का इंतजार करें और पूरी सतर्कता बरतें.

 

रांची में कड़ाके की सर्दी, कांके में तापमान में  गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, रांची में न्यूनतम तापमान गुरुवार को 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं. वहीं कांके में तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे ठंड और भी बढ़ सकती हैं. पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना हैं.

 


कोहरे और बादल के कारण महसूस होगी और ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे और बादल के कारण दिनभर ठंड का असर बना रहेगा. खासकर सुबह और शाम के वक्त कनकनी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि फरवरी के पहले हफ्ते से ठंड में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

 

आगे बढ़ेगा शीतलहर का असर, उत्तर भारत की बर्फबारी का असर झारखंड पर

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड पर भी दिख रहा है क्योंकि वहां से आ रही ठंडी हवाएं यहां के मौसम को ठंडा कर रही हैं. अगले चार दिनों तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन ठंड का असर बना रहेगा.

 

विमान सेवाएं प्रभावित, यात्री रहें तैयार

कोहरे और खराब मौसम के कारण रांची एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. बुधवार सुबह दृश्यता 700 मीटर के आसपास होने की वजह से कई विमानों की उड़ान में देरी हुई. एयर इंडिया एक्सप्रेस का रांची पहुंचने का समय भी 9:18 बजे था जबकि वह 8:20 बजे आना था. 

 

कुल मिलाकर झारखंड में शीतलहर और कोहरे का असर आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाएं और मौसम की स्थिति के मुताबिक यात्रा करें.

 



 

अधिक खबरें
झारखंड के 100 किसान प्रशिक्षण के लिए जायेंगे नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड हैदराबाद, एक्वा पार्क बनाने की योजना- मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:38 AM

झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हैदराबाद के दौरा पर है. मंगलवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद के फिश फॉर्म , नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मत्स्य पालन के क्षेत्र में झारखंड बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. राज्य में एक्वा पार्क बनाने पर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग विचार कर रही है. इससे बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को जोड़ा जाएगा.

झारखंड में निजी अस्पताल मरीज की मौत के बाद नहीं रोक सकता शव, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव को जल्द आदेश निकालने को कहा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:58 PM

झारखंड में किसी भी निजी अस्पताल में अगर मरीज की मौत हो जाती है तो अस्पताल उसके शव को रोक नहीं सकता. ऐसा करने पर अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी. इस चीज़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव आदेश जल्द निकालने को लेकर निर्देश दिया है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का किया दौरा, निदेशक से की मुलाकात
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:40 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) का दौरा किया. उन्होंने फैटी लिवर रोग से निपटने के लिए कार्यक्रम के रांची मॉडल के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए ILBS के निदेशक और चांसलर डॉ. एस.के. सरीन से मुलाकात की. बैठक के दौरान, कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओं की समीक्षा की गई. जिसमें इसके कार्यान्वयन के लिए प्रस्तावित समय-सीमा और रणनीति शामिल थी.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:32 PM

द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज दिल्ली में झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के विकास और मनरेगा से जुड़े लंबित भुगतान, मजदूरी दर वृद्धि, CFP फंड व SDR दरों की पुनर्समीक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की.

कल बिजली की नई टैरिफ की होगी घोषणा, डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली!
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:23 PM

कल यानी 30 अप्रैल को बिजली की नई टैरिफ़ की घोषणा होगी. इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है. झारखंड में बिजली महंगी हो सकती है. डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो सकती है. कल दोपहर तीन बजे इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है.