न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है और इस बार शीतलहर ने दिनचर्या को प्रभावित किया हैं. बीते 24 घंटों में राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा लेकिन आंशिक बादल और शीतलहर के कारण दिनभर ठिठुरन का सामना करना पड़ा. लोग घरों में ही दुबके रहे और सड़कें सुनसान दिखीं. बुधवार शाम को कड़ाके की सर्दी ने सभी को परेशान किया और ठंड की चपेट में आने से बचने के लिए लोग सर्द हवाओं से बचने का प्रयाद करते दिखे.
इन जिलों में कोहरे का कहर
मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी किया है कि गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. खासतौर पर गढ़वा, साहिबगंज, गुमला, कोडरमा, पाकुड़, चतरा, हजारीबाग और पलामू जिलों में सुबह के वक्त दृश्यता कम होगी, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा पर निकलने से पहले धूप निकलने का इंतजार करें और पूरी सतर्कता बरतें.
रांची में कड़ाके की सर्दी, कांके में तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, रांची में न्यूनतम तापमान गुरुवार को 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं. वहीं कांके में तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे ठंड और भी बढ़ सकती हैं. पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना हैं.
कोहरे और बादल के कारण महसूस होगी और ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे और बादल के कारण दिनभर ठंड का असर बना रहेगा. खासकर सुबह और शाम के वक्त कनकनी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि फरवरी के पहले हफ्ते से ठंड में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही हैं.
आगे बढ़ेगा शीतलहर का असर, उत्तर भारत की बर्फबारी का असर झारखंड पर
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड पर भी दिख रहा है क्योंकि वहां से आ रही ठंडी हवाएं यहां के मौसम को ठंडा कर रही हैं. अगले चार दिनों तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन ठंड का असर बना रहेगा.
विमान सेवाएं प्रभावित, यात्री रहें तैयार
कोहरे और खराब मौसम के कारण रांची एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. बुधवार सुबह दृश्यता 700 मीटर के आसपास होने की वजह से कई विमानों की उड़ान में देरी हुई. एयर इंडिया एक्सप्रेस का रांची पहुंचने का समय भी 9:18 बजे था जबकि वह 8:20 बजे आना था.
कुल मिलाकर झारखंड में शीतलहर और कोहरे का असर आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाएं और मौसम की स्थिति के मुताबिक यात्रा करें.