न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर भारत में जारी घने कोहरे और शीतलहर के बीच झारखंड में ठंड का कहर जारी है. यहां पर कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. हालांकि, मौसम शीतलहर का प्रकोप झेल रहे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तामपान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके चलते लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है.
आसमान में छाए रहेंगे बादल
राज्य के कई जिलों में धुंध का असर देखा जा रहा है. इस वजह से दिन में कनकनी बढ़ी रही. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 जनवरी तक हल्के बादल व धुंध छाए रहेंगे. अगले दो से तीन दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ने की संभावना है. झारखंड में बादल छाए रहने से रात में कनकनी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन बादल के वजह से दिन के तापमान में गिरावट जारी रह सकती है.
इस दिन से फिर गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान फिर से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. जिससे एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं. ठंड में कमी आने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के वजह से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. बादल छाने से न्यूनतम तापमान में बढ़ेगा. जिससे कनकनी कमी आएगी. लेकिन जिसके बाद एक बार फिर तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी.