Wednesday, Apr 30 2025 | Time 00:58 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का सितम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाया शीतलहर का असर, इन 5 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम में बदलाव की संभावना, जानें आज का वेदर अपडेट
Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का सितम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाया शीतलहर का असर, इन 5 जिलों में अलर्ट जारी

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में इस वक्त पश्चिमी विक्षोम का असर तेज हो रहा है, जिससे राज्यभर में ठंड का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा हैं.फरवरी महीने में भी जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा हैं. लोग दोपहर के वक्त भी स्वेटर पहनकर घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो रहे हैं. बर्फीली हवाओं के कारण मौसम में ठंडक का असर बढ़ता जा रहा हैं. रविवार को भी इस ठंड में कोई राहत मिलने की संभावना नहीं हैं. आज भी बर्फीली हवा का असर बरकरार रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.

 

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोम का असर थोड़ा हल्का हुआ है लेकिन इसका प्रभाव अभि भी महसूस किया जाएगा. बर्फीली हवा चलने से ठंड का अनुभव दिनभर रहेगा. खासतौर पर गोड्डा, गुमला, कोडरमा, लोहरदगा, लातेहार और हजारीबाग में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है जबकि शाम में शीतलहर का असर बढ़ सकता हैं. 

 


मौसम विभाग ने आगामी सोमवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन सुबह हल्की धुंध और दिन में तेज धूप से राहत की कोई उम्मीद नहीं हैं. धूप के साथ बढ़ी हुई गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और शीतलहर के असर में कोई खास कमी नहीं दिख रही. मौसम विभाग ने मुताबिक, ठंड में थोड़ी राहत सोमवार से मिल सकती है लेकिन बर्फीली हवाओं और शीतलहर के असर से पूरी तरह से मुक्ति की उम्मीद फिलहाल कम हैं. 

 


अधिक खबरें
झारखंड के 100 किसान प्रशिक्षण के लिए जायेंगे नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड हैदराबाद, एक्वा पार्क बनाने की योजना- मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:38 AM

झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हैदराबाद के दौरा पर है. मंगलवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद के फिश फॉर्म , नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मत्स्य पालन के क्षेत्र में झारखंड बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. राज्य में एक्वा पार्क बनाने पर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग विचार कर रही है. इससे बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को जोड़ा जाएगा.

झारखंड में निजी अस्पताल मरीज की मौत के बाद नहीं रोक सकता शव, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव को जल्द आदेश निकालने को कहा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:58 PM

झारखंड में किसी भी निजी अस्पताल में अगर मरीज की मौत हो जाती है तो अस्पताल उसके शव को रोक नहीं सकता. ऐसा करने पर अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी. इस चीज़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव आदेश जल्द निकालने को लेकर निर्देश दिया है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का किया दौरा, निदेशक से की मुलाकात
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:40 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) का दौरा किया. उन्होंने फैटी लिवर रोग से निपटने के लिए कार्यक्रम के रांची मॉडल के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए ILBS के निदेशक और चांसलर डॉ. एस.के. सरीन से मुलाकात की. बैठक के दौरान, कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओं की समीक्षा की गई. जिसमें इसके कार्यान्वयन के लिए प्रस्तावित समय-सीमा और रणनीति शामिल थी.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:32 PM

द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज दिल्ली में झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के विकास और मनरेगा से जुड़े लंबित भुगतान, मजदूरी दर वृद्धि, CFP फंड व SDR दरों की पुनर्समीक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की.

कल बिजली की नई टैरिफ की होगी घोषणा, डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली!
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:23 PM

कल यानी 30 अप्रैल को बिजली की नई टैरिफ़ की घोषणा होगी. इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है. झारखंड में बिजली महंगी हो सकती है. डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो सकती है. कल दोपहर तीन बजे इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है.