Monday, Feb 10 2025 | Time 06:32 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का सितम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाया शीतलहर का असर, इन 5 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम में बदलाव की संभावना, जानें आज का वेदर अपडेट
Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का सितम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाया शीतलहर का असर, इन 5 जिलों में अलर्ट जारी

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड में इस वक्त पश्चिमी विक्षोम का असर तेज हो रहा है, जिससे राज्यभर में ठंड का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा हैं.फरवरी महीने में भी जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा हैं. लोग दोपहर के वक्त भी स्वेटर पहनकर घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो रहे हैं. बर्फीली हवाओं के कारण मौसम में ठंडक का असर बढ़ता जा रहा हैं. रविवार को भी इस ठंड में कोई राहत मिलने की संभावना नहीं हैं. आज भी बर्फीली हवा का असर बरकरार रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.
 
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोम का असर थोड़ा हल्का हुआ है लेकिन इसका प्रभाव अभि भी महसूस किया जाएगा. बर्फीली हवा चलने से ठंड का अनुभव दिनभर रहेगा. खासतौर पर गोड्डा, गुमला, कोडरमा, लोहरदगा, लातेहार और हजारीबाग में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है जबकि शाम में शीतलहर का असर बढ़ सकता हैं. 
 
मौसम विभाग ने आगामी सोमवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन सुबह हल्की धुंध और दिन में तेज धूप से राहत की कोई उम्मीद नहीं हैं. धूप के साथ बढ़ी हुई गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और शीतलहर के असर में कोई खास कमी नहीं दिख रही. मौसम विभाग ने मुताबिक, ठंड में थोड़ी राहत सोमवार से मिल सकती है लेकिन बर्फीली हवाओं और शीतलहर के असर से पूरी तरह से मुक्ति की उम्मीद फिलहाल कम हैं. 
 
अधिक खबरें
घाघरा: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 8:15 PM

घाघरा मुख्यालय स्थित नेतरहाट रोड में मनोज टेंट हाउस के घर के समीप अज्ञात वाहन की धक्के से महानंद असुर (उम्र 28 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महानन्द असुर शाम के समय टहल रहा था. अचानक तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे महानन्द असुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

झारखंड में छात्र आंदोलन कुचलने की कोशिश, भाजपा ने सरकार को घेरा
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:53 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूजे) में छात्रों के आंदोलन और सरकार द्वारा उन पर दर्ज किए गए मामलों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना छात्रों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज करना यह दर्शाता है कि सरकार छात्रों में भय का माहौल बनाना चाहती है.

रिंग रोड पर आपस में टकराई दो गाड़ियां, धू-धू कर जली कार, टला बड़ा हादसा
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:28 PM

रांची के कांके रिंग रोड के पास एक बड़ा हादसा होते होते बचा. रविवार शाम रिंग रोड पर दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें एक गाड़ी टक्कर के बाद भाग गई. वहीं, दूसरी गाड़ी में आग लग गई. इस दौरान चालक और पैसेंजर ने कूदकर अपनी जान बचाई. कार धू-धू कर जल उठी. घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन की टीम मौके पार पहुंची. गनीमत रही कि इसमें किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ.

06 अंचलों में आयोजित किया गया दाखिल-खारिज राजस्व शिविर, कुल 5461 मामलों में से 1841 स्वीकृत
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:12 PM

आज (09.02.2025) को 06 अंचलों में आयोजित दाखिल-खारिज राजस्व शिविर में कुल 5461 मामलों में से 1841 को स्वीकृत किया गया. जबकि 2008 मामले अस्वीकृत किए गए. शहर अंचल में 896 में से 346, नामकुम में 1721 में से 484, कांके में 1347 में से 486, रातू में 922 में से 277, ओरमांझी में 366 में से 180 और मांडर अंचल में 209 में से 68 मामले स्वीकृत किये गए.

आम नागरिकों के लिए खोला गया राजभवन उद्यान, तीसरे दिन 63813 लोगों ने किया भ्रमण एवं परिदर्शन
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:02 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निदेशानुसार राज भवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक खोला गया है. आज तीसरे दिन 63813 लोगों ने राज भवन उद्यान का भ्रमण एवं परिदर्शन किया. उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है. विदित हो कि उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट न. 2 से सुरक्षा जांचोपरांत 1 बजे अपराह्न तक है.