न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इस वक्त पश्चिमी विक्षोम का असर तेज हो रहा है, जिससे राज्यभर में ठंड का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा हैं.फरवरी महीने में भी जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा हैं. लोग दोपहर के वक्त भी स्वेटर पहनकर घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो रहे हैं. बर्फीली हवाओं के कारण मौसम में ठंडक का असर बढ़ता जा रहा हैं. रविवार को भी इस ठंड में कोई राहत मिलने की संभावना नहीं हैं. आज भी बर्फीली हवा का असर बरकरार रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोम का असर थोड़ा हल्का हुआ है लेकिन इसका प्रभाव अभि भी महसूस किया जाएगा. बर्फीली हवा चलने से ठंड का अनुभव दिनभर रहेगा. खासतौर पर गोड्डा, गुमला, कोडरमा, लोहरदगा, लातेहार और हजारीबाग में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है जबकि शाम में शीतलहर का असर बढ़ सकता हैं.
मौसम विभाग ने आगामी सोमवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन सुबह हल्की धुंध और दिन में तेज धूप से राहत की कोई उम्मीद नहीं हैं. धूप के साथ बढ़ी हुई गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और शीतलहर के असर में कोई खास कमी नहीं दिख रही. मौसम विभाग ने मुताबिक, ठंड में थोड़ी राहत सोमवार से मिल सकती है लेकिन बर्फीली हवाओं और शीतलहर के असर से पूरी तरह से मुक्ति की उम्मीद फिलहाल कम हैं.