न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत पूरा झारखंड कोहरे के आगोश में है. कोहरे से कनकनी काफी बढ़ गई है. ठंड से लोग बेहाल हो गए हैं. राजधानी रांची में आज सुबह से ही इतना कोहरा छा गया था, कि सुबह 6 बजे भी अंधेरा जैसा लग रहा था. वाहन को लाइट जलाकर चलानी पड़ रही थी. राज्य में सर्द हवाओं से सुबह और शाम में जनजीवन प्रभावित है. पिछले 24 घंटे से कोहरा का प्रकोप से लोग परेशान हैं. दिनभर कनकनी लोगों को सताता रहा है. ठंड का प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं. रविवार यानी आज से ठंड में कमी आने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के वजह से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. बादल छाने से न्यूनतम तापमान में बढ़ेगा. जिससे कनकनी कमी आएगी.
इस दिन तक छाए रहेंगे बादल
राज्य के कई जिलों में धुंध का असर देखा जा रहा है. इस वजह से दिन में कनकनी बढ़ी रही. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 जनवरी तक हल्के बादल व धुंध छाए रहेंगे. अगले दो से तीन दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री बढंने की संभावना है. झारखंड में बादल छाए रहने से रात में कनकनी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन बादल के वजह से दिन के तापमान में गिरावट जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें- 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वपासी, इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज के स्क्वाड का ऐलान
मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पलामू प्रमंडल समेत संताल परगना के सीमावर्ती जिलों में घना कोहरा हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे चल रहा है.