न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में ठंड से जल्द ही राहत मिलेगा. राजधानी रांची समेत पूरे जिले में फिर से एक बार मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ती ठंड ने राज्यवासियों को सर्दी का अहसास कराया था लेकिन अब मौसम में कुछ राहत की उम्मीद हैं. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को ठंड से छुटकारा मिल रहा हैं. हालांकि अभी कुछ दिनों तक सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाएं और हल्की सर्दी का अहसास होगा.
तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों के दौरान झारखंड में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती हैं. जिसके बाद अगले दो दिन में तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. झारखंड का न्यूनतम तापमान अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो गया है. तो वहीं, आज का मौसम की बात करें तो राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price Cut: आम आदमी को मिली बड़ी राहत, दिल्ली से मुंबई तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
पांव पसार रही है गर्मी
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, पश्चिमी ठंडी हवा व हिमालय में बर्फबारी भी नहीं देखी जा रही है. इस कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी संभव है. वही, आंशिक बादल छाने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं, फरवरी माह के शुरू होते ही गर्मी ने पांव पसारना शुरू कर दिया हैं. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.