न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर रखा हैं. खासकर राजधानी रांची में पिछले 24 घंटों में ठंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया हैं, मकर संक्रांति के बाद ठंड में थोड़ी राहत की उम्मीद थी लेकिन हालात उलट गए. तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे रांची समेत पूरे राज्य में शीतलहर का असर और तेज हो गया हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण झारखंड में ठंड का कहर और भी बढ़ सकता हैं. मौसम विभाग के अनुसार, यह शीतलहर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इस ठंड में बेहद सावधान रहना चाहिए. गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है ताकि शीतलहर से बचा जा सके.
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
आज रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला और लोहरदगा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान हैं. इन जिलों में शाम के समय शीतलहर का असर तेज हो सकता है, इसलिए लोगों को रात 7 बजे के बाद ठंड से बचने के उपाय करने की सलाह दी गई हैं. सुबह के समय कोहरा और धुंध की भी संभावना हैं.
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा हैं. हालांकि 19 और 20 जनवरी के बीच तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन में हल्की गर्मी का अहसास होगा लेकिन ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक कम नहीं होने वाला हैं.
बीते 24 घंटे का मौसम
बीते 24 घंटे में पूरे राज्य का मौसम शुष्क रहा लेकिन कई इलाकों में हल्की से मध्यम कोहरा देखा गया. पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हजारीबाग में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में झारखंड में मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं हैं. अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा लेकिन 22 जनवरी के आसपास दूसरा पश्चिमी विक्षोम राज्य पर असर दाल सकता है, जिससे कुछ बदलाव संभव हैं.