न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में सुबह-शाम ठंड का सितम जारी है. पारा दिन-प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है. कभी अधिक तो कभी कम के बीच कड़ाके ठंड का असर जारी है. हालांकि, धूप निकलने पर राहत मिली. लेकिन सुबह और शाम में सितम बना रहता है. बुधवार को दिन धूप निकलने पर लोगों को काफी राहत मिली.
कोहरा छंटने के बाद से ठंड और बढ़ गई है. ऊपर से ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दिया है. स्थिति ये है कि राज्य का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज, 12 दिसंबर को 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी. इस कारण कड़ाके की ठंड लगेगी.
15 दिसंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
12 दिसंबर को मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. 15 दिसंबर से इस क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी. सुबह और देर शाम ठंड की स्थिति के कारण निवासियों को असुविधा का अनुभव हो सकता है.
आने वाले दिनों में मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होने से ठण्ड का प्रकोप बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है. कि तड़के सुबह और देर शाम में अगर अपने खेतों में कार्य करते है तो गर्म कपड़े जरुर पहने, और अपने सिर को गर्म कपड़ों से जरुर ढके संभव हो तो ज्यादातर कार्य धूप निकलने के बाद करें.