न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इस समय शीतलहर के चलते हर जगह कड़ाके की ठंड की स्थिति बन चुकी हैं. राजधानी रांची के कांके और अन्य इलाकों में ओस की बूंदें इस कदर जमने लगीं है कि सुबह का दृश्य बर्फ गिरने जैसा नजर आ रहा हैं. न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर चूका है, जिससे ठंड और बढ़ गई हैं. ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं हैं.
रांची और आसपास के जिलों में घना कोहरा
सुबह के समय कोहरा और धुंध का कहर जारी रहेगा. झारखंड के अधिकतर जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया हैं. रांची में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास है जबकि नामकुम में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका हैं. इस दौरान कोहरे और शीतलहर के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया हैं. हाल ही में पलामू में कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई.
आखिर क्यों पड़ रही है इतनी ठंड?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में हो रही भारी बर्फबारी के कारण झारखंड में भी शीतलहर का असर देखा जा रहा हैं. पहाड़ी इलाकों में आ रही बर्फीली हवाएं राज्य में कड़ाके की ठंड ला रही हैं. अगले दो-चार दिनों तक यह ठंड जारी रहने की संभावना हैं. 7 जनवरी के बाद मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है, जिसमें तापमान फिर से गिर सकता हैं.
न्यूनतम तापमान में वृद्धि की उम्मीद फिर होगी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है लेकिन उसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आएगी.